Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बाबा गोपी दास मेमोरियल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

अहरौला आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज स्थित बाबा गोपी दास मेमोरियल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, एकांकी, होली जैसे मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अभिभावकों और उपस्थित लोगों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज धनंजय मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों के द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वह काबिले तारीफ हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ० आर.बी. त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय संस्कार की वह कार्यशाला है जहां पर बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सिखता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर वेद प्रकाश उपाध्याय पूर्व प्राचार्य श्री दुर्गा जी पी.जी. कॉलेज चंडेश्वर आज़मगढ़ ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के बारे में जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि एआरटीओ आजमगढ़ अतुल कुमार यादव ने छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र चौबे ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ संतोष कुमार उपाध्याय, रविंद्र नाथ चौबे, मुसाफिर चौबे, रूही बानो, ओम प्रकाश मिश्र, शिव गोविंद सिंह, अखिलेश सिंह, बलवंत उपाध्याय नायब तहसीलदार शाहगंज एवं समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh