Crime News / आपराधिक ख़बरे

नकदी सहित आभूषण चोरी


अहरौला आजमगढ़ - क्षेत्र के समसाबाद वर्षातीगंज के तकिया कस्बे में शनिवार की रात में एक मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए रविवार की सुबह जब परिजन सोकर उठे तो सभी कमरे की बाहर से कुंडी लगाई गई थी।
 जानकारी के अनुसार समसाबाद वर्षातीगंज के तकिया कस्बे में गौरव गौड़ पुत्र लल्लन का दो मंजिला मकान है गौरव गौड़ के अनुसार शनिवार रात को भोजन के बाद सभी लोग भूतल स्थित  कमरें में जाकर शो गये। रविवार को सुबह जब उठे हम लोगों का कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी आवाज पर आस पास के लोगों ने कमरे की कुंडी खोली जब ऊपरी मंजिल पर जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा था  समान इधर-उधर बिखरा हुआ था सिंगार दानी में रखा पच्चीस हजार रुपए( 25 हजार),सोने का मांग टीका, पावज़ेब, चांदी की करधनी, सहित अन्य सामान चोर चुरा ले गए परिजनों ने‌ चोरी की जानकारी पर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गौरव गौड़ पुत्र लल्लन प्रसाद के द्वारा अहरौला थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh