Education world / शिक्षा जगत
अतरौलिया मे नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर 250 फुट तिरंगा यात्रा निकला गया
Jan 23, 2025
2 weeks ago
3.7K
अतरौलिया मे नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर 250 फुट तिरंगा यात्रा निकला गया l
यह तिरंगा यात्रा मनोज मैरेज हाल परमेसरा पुर से निकला गया. इस यात्रा मे स्वामी विवेकानंद. व नेता सुभाष चंद्र बोस की झांकी सभी लोगा आकर्षित कर रही थी. 250 फुट का तिरंगा पुरे मार्केट मे आकर्षित कर रही थी. और भारत माता की जाय से पूरा बाजार मे गूजती रही. इस तिरंगा यात्रा मे गोविन्द पुर नरसिंह स्कूल की छात्र भारत माता जयकारे के साथ सोभा बनी रही.. इस यात्रा मे प्रसासन भी लगा रहा. यह यात्रा अतरौलिया बाजार होते हुए मनोज मैरेज हाल समाप्त होगया.







































Leave a comment