Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पांचवा मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न , नव युवक मंगल दल निकासी पुर मार्टिनगंज द्वारा आयोजित

दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत निकासी पुर गांव में मंगलवार को नवयुवक मंगलदल द्वारा पांचवा मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन मां दुर्गा जी पूजा पंडाल स्थल पर किया गया जिसके आयोजक शिव डेयरी मार्टिनगंज थे।कार्य क्रम में हाई स्कूल ग्राम निकासी पुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा श्रेजल यादव  को हाईस्कूल में

 प्रथम   स्थान प्राप्त  करने पर  मुख्य अतिथि हवलदार यादव  और विशिष्ट अतिथि राम आसरे  विश्वकर्मा व विधायक कमलाकांत राजभर  के हाथों सायकिल देकर हौशला बढ़ाया गया । 
कार्य क्रम के आयोजक शिवमोहन यादव ने सबका आभार जताया। इस अवसर पर अशोक गौतम, सिकंदर यादव, अजीत राव, मनोज यादव, हास्य कमेडियन चंदेगुरु, डा0सुबास यादव, रजनीकांत यादव, बब्लू यादव, आलोक यादव, आफताब अहमद  राजेशयादव ,प्रवीण यादव आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh