साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित हुये आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर
सुल्तानपुर : 21 मार्च 2022 को विश्व कविता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर को साहित्य गौरव सम्मान 2022 से नवाजा गया इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में संपूर्ण भारत से उत्कृष्ट कवियों एवं साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया था जिसमें जनपद सुल्तानपुर के चंद्रपाल राजभर (आर्टिस्ट) ने भी अपनी रचना "कदम-कदम दर चलना भैया 'लोक जन से कहना भैया' मेरा वतन है मेरी शान' मेरा यह देश मेरी जान भैया" नामक रचना के साथ प्रतिभाग कर लोगों का मन मोह लिया आपको बताते हुए अपार खुशी हो रही है कि चंद्रपाल राजभर इस समय सामाजिक पहलुओं एवं पक्षी संरक्षण पर भी कविताएं लिखकर पढ़कर देश-दुनिया के साथ जनमानस की जागृति चेतना बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं जिसको देखते हुए शांति फाउंडेशन गोंडा की जजमेंट कमेटी ने चंद्रपाल राजभर को साहित्य गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया इस कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार आनंद जी रहे यह कार्यक्रम ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुआ तथा वहीं इस सम्मान की खुशी आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर के प्रशंसकों के साथ संपूर्ण भारत वासियों को भी है।
Leave a comment