Politics News / राजनीतिक समाचार

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अतरौलिया में जन सभा में भीड़ देख गदगद हुए डिप्टी सीएम

बुढ़नपुर मुबारकपुर मिश्रौलिया में भाजपा निषाद पार्टी के तरफ से संयुक्त जनसभा का आयोजन किया गया संयुक्त जनसभा के मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता रामवृक्ष राजभर ने किया ।कार्यक्रम का संचालन हरीश तिवारी ने किया

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल भाजपा नेता घनश्याम पटेल भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा रहे। 10 मिनट के अध्यक्षीय भाषण में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि समाजवादी पार्टी का सुपड़ा भाजपा ने 2017 में साफ किया तो 2022 में भी साफ करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 60% में हम अकेले हैं और 40% में अनेक पार्टियां हैं ।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में  देश व  प्रदेश विकास के तरफ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सोच रखा है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। दो करोड़ छात्र छात्राओं को लैपटॉप तथा टेबलेट दिया जाएगा। वही होली और दीपावली में महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। स्नातक पास करने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी किसानों को बिजली मुफ्त दी जाएगी। जो बड़ी-बड़ी एक्सप्रेसवे बने हैं उनके किनारे बड़े-बड़े उद्योग लगाए जाएंगे ।जिससे लोग का विकास हो सके उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में गुंडा वाद परिवारवाद चलता है समाजवादी पार्टी के जैसे सरकार बनती है लोगों का राह चलना मुश्किल हो जाता है। इस बात को जनता भलीभांति जानती है ।उन्होंने बसपा प्रत्याशियों पर भी निशाना साधा कहा कि अतरौलिया बाहर से आने वाले किसी को नेवासा देने का काम नहीं करती। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि योगी मोदी ने निषादों को सम्मान देने का काम किया है ।तो निषाद भी उनका सम्मान करेगा। दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि यह क्रांतिकारी धरती है क्रांतिकारी धरती हमेशा हमेशा त्याग किया है ।2022 में सपा का यहां से भी सूपड़ा साफ होगा  ।इस मौके पर जिला प्रभारी सचितानंद सिंह, राजेश सिंह, वीरभद्र प्रताप सिंह, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडे ,संत राम निषाद, अनिल निषाद, आशुतोष चौबे ,राजेश सिंह, उपेंद्र मिश्रा, देवी बरनवाल, प्रेम सागर पांडे, धर्म मणि पांडे, दिनेश मिश्रा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh