Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चोरी के समान के साथ तीन  महिलाएं गिरफ्तार : बिलरियागंज

बिलरियागंज । आजमगढ़ ।स्थानीय थाना क्षेत्र के सन्तोष शर्मा पुत्र पतिराम शर्मा गांव ककरही दुलार अपनी पत्नी सन्जू के साथ दिनांक 15.02.2022 को अपने घर शादी मे अपना सारा समान बैग मे रख कर बिलरियांगज नया चौक से आटो रिक्शा पकड़ कर घर जा रहा था कि आटो रिक्शा
 मे बैठी तीन महिलाओं द्वारा उनका आभूषण व पैसे से भरे बैग को गायब कर दिया गया था इसके सम्बन्ध मे पीड़ित के द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था । थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने आज दिन शनिवार सुबह 10 बजकर 40 मीनट पर मय फोर्स के साथ के साथ चौक कस्बा बिलरियागंज मे मौजूद थे जिनसे अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध मे बातचीत किया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिली कि नया चौक आटो रिक्शा स्टैण्ड के पास तीन महिलाओं संदिग्ध अवस्था में खड़ी हैं, जो आने जाने वाली महिलाओं को ध्यान से देख रही हैं इनकी हरकत चोर जैसी प्रतीत हो रही हैं इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष हमराहियों के साथ नया चौक पहुचें कि महराजगंज की तरफ जाने वाले रोड पर नया चौक से करीब 50 मीटर आगे आटो रिक्शा स्टैण्ड के पास तीन महिलाए दिखाई दी, जो अपने बदन पर साल ओढ रखी हैं। मुखबिर ने तीनो महिलाओं की तरफ इशारा करते हुए मौके से हट बढ गया कि पुलिस वालो द्वारा चारो तरफ से घेरघार कर महिला आरक्षियों द्वारा पकड़ लिया गया । पकड़ी गयी महिलाओं को थाना पर लाया गया । थोड़ी ही देर में पीड़ित सन्तोष शर्मा अपनी पत्नी संजू के साथ थाना पर उपस्थित थे। जिन्होने तीनो महिलाओं को देखते ही पहचान ली और पीड़ित ने बताया कि पीछे वाली सीट पर बैठ गयी थी जहाँ पर मेरा बैंग रखा गया था। जिसमें जेवर व अन्य सामान रखा था । पकड़ी गयी महिलाओं से महिला आरक्षियों नाम पता पूछा गया तो पहली ने नाम उर्मिला पत्नी लल्लू
सरपतहाँ जनपद जौनपुर बतायी जिसके तलाशी के दौरान एक अदद झुमका पीले धातु की व 01 जोड़ी पायल एक सफेद धातु की नुकीली कील बरामद हुई । दूसरी महिला ने अपना नाम सीमा पत्नी सुबाष निवासी ग्राम कलमोदीपुर (परशुरामपुर) थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ बतायी जिसके तलाशी में 01 जोड़ी पायल सफेद धातु की तथा 04 जोड़ी मीना सफेद धातु तथा 500/- के 24 नोट, 200/- के 8 नोट तथा 100/- के 03 नोट कुल 13,900/- रूपये बरामद हुआ । तीसरी महिला ने अपना नाम अनारा देवी पत्नी पन्ने उर्फ हरिहर निवासी ग्राम झलियहवाँ चिन्ही रामपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर के पास से 01 जोड़ी पायल सफेद धातु की, 04 जोड़ी मीना सफेद धातु की तथा 500/- के 26 नोट, 200/- के 03 नोट तथा 100/- के 8 नोट कुल 14,400/- रूपये बरामद हुआ। तीनों महिलाओं के पास से 45 हजार 300 रुपए बरामद किए गए। उन‌ तीनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh