सरकारी चावल की कालाबाजारी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार :फूलपुर तहसील
फूलपुर-आजमगढ़ : फूलपुर तहसील क्षेत्र के पूरा किशुनी गांव थाना दीदारगंज के शिवम जयसवाल उर्फ बाबू पुत्र हरि प्रकाश जायसवाल का राइस मील संचालित हो रहा है लेकिन सरकारी चावल की कालाबाजारी भी कर रहा था बीते 11 वे 13 अक्टूबर को मार्केटिंग इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप वह अमित सिंह मार्केटिंग इंस्पेक्टर कनिष्ठ सहायक ने दीदारगंज थाने में राइस मिल संचालक शिवम जयसवाल के ऊपर करोड़ों रुपए के सरकारी चावल की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए रजिस्टर/ अभिलेखों को बताने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। एक तरफ राइस मिल के दोनों गोदामों को सील कर दिया गया। और तब से फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जुट गई थी।
सूचना के आधार पर जानकारी मिलने पर दिन शुक्रवार को थाना अध्यक्ष दीदारगंज मदन कुमार गुप्ता व उपनिरीक्षक नागेश चौधरी शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि अचानक मुखबिर ने आकर पुलिस प्रशासन को गबन के मामले में फरार चल रहे आरोपित शिवम जयसवाल पुत्र हरि प्रकाश जयसवाल ग्राम सिकरोर मौजूद थे, थाना अध्यक्ष को सूचना मिलने पर अपने पुलिस बलों के साथ सिक रोर बाजार मौके पर पहुंचकर सरकारी चावल के गबन में आरोपी शिवम जायसवाल पुत्र हरि प्रकाश जायसवाल ग्राम सिक रोर थाना सरायमीर को गिरफ्तार कर लिया तथा सरकारी चावल से संबंधित रजिस्टर अभिलेखों के बारे में ना बताने पर गिरफ्तार आरोपित टालमटोल करने लगा,
आरोपी को पुलिस अपने साथ थाने ले आई, और युवक को न्यायालय चालान कर दिया गया।
Leave a comment