Latest News / ताज़ातरीन खबरें

"माफियाओं और दागियों को चुनाव से बहिष्कार करो" काशी हिंदू विश्व विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 वोट किसको विषय पर आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम

वाराणसी : काशी हिंदू विश्व विद्यालय के बिरला 'ब' छात्रावास में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 वोट किसको विषय पर आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम में छात्रों ने इस बात पर जोर दिया कि दागी और माफिया का चुनाव में बहिष्कार करेंगे उनका कहना था कि सभी राजनैतिक दलों को इनका बहिष्कार करना चाहिए ,संवाद कार्यक्रम में यह बात उभरकर सामने आई कि राजनैतिक दलों को प्रखर राष्ट्रवाद पर गीता के आदर्शों पर चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि इन्हीं से राजनीति में मूल्यों की रक्षा हो सकती है।पोस्ट डॉक्टोरल डॉ अवनींद्र राय ने कहा कि विश्व विद्यालयों में छात्र राजनीति का बन्द होना और छात्र संघो पर पाबंदी भी राजनीतिक दलों को गंदा बना रही है।उन्होंने कहा कि विधायक एवं सांसद को संसद द्वारा एवं राजनैतिक दलों द्वारा गीता के कर्मवाद की शिक्षा देनी चाहिए।
मनीष तिवारी ने कहा कि राजनीति में कर्मयोगी होना सिखाया जाना चाहिए और उनके अंदर मानवीय मूल्यों को भी जागृत करने की आवश्यकता है।जब देश में सांस्कृतिक मूल्यों की पहचान ठीक ढंग से प्रत्याशी नहीं करेंगे तब तक लोकतंत्र की सही तस्वीर जनता को समझ में नहीं आएगा।शोध छात्र अभिषेक सिंह ने कहा कि छात्र लोकतंत्र में आलोचक की भूमिका में नहीं आएगा तब तक   मूल्यों की राजनीति में लगातार गिरावट ही आएगी। अभिषेक ने कहा कि जो भी राजनैतिक दल समाज,राष्ट्र और छात्रों के बारे में नहीं सोचेगा वह आने वाले समय में मिट जाएगा। शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी आजाद ने कहा कि चुनाव ही सही वक्त है जब उनसे मूल्यों की राजनीति पर बात की जा सकती है उन्हों ने कहा कि आज देश में प्रखर राष्ट्रवाद के शंखनाद का सही समय है आज आवश्यता इस बात की है कि माफियाओं को राजनीति से बेदखल किया जाय।उन्होंने ने कहा कि लोग आएंगे जाएंगे लेकिन राजनैतिक मूल्य बरकरार रहने चाहिए।शोध छात्र सुबोध कांत ने कहा कि सरकार ऐसी होनी चाहिए जो रक्षण शिक्षन और जनता के पोषण का ख्याल रखे।रणनैतिक दलों को समरसता पर काम करना चाहिए न कि जातिगत आधारित राजनीति ।सुयश राय ने कहा कि व्यक्तिगत लाभ पर वोट न करें देशहित की बात करने वाले को ही वोट दें।कहा कि चुनाव एक बाजार है और राजनीति में लगातार गिरावट आ रही है।शोध छात्र अभय चौरसिया ने कहा कि दंगा कराने वालों को वोट न दें साथ ही जो छात्रों के बारे में सोचें उसे वोट करें।
स्वतंत्र पत्रकार और प्रबंध शास्त्र संस्थान से शोधार्थी, श्वेतांक मिश्र ने कहा कि भारत युवाओं का देश है इस लिए जो युवा की बात करे उसे वोट दें उन्होंने कहा कि संवाद लोकतंत्र का प्रथम सोपान है इस लिए जब मूल्य की बात होगी तब तब संवाद लोकतंत्र को मजबूत करने का सशक्त माध्यम होगा। विवेक मिश्र ने कहा कि राजनीति में मूल्यों को बचाने के लिए विश्व विद्यालयों को आगे आना होगा विश्व विद्यालय की पाठ शाला से निकले लोगों को राजनीति में जगह बनाने की आवश्यकता है।शोध छात्र वैभव तिवारी ने कहा कि यह राम और रहीम दोनों का है मूल्यपरक राजनीति इन्हीं के विचारों पर चलने से बचेगी।उन्होंने ने कहा कि आज भी देश और प्रदेश में भूखमरी है जो देखकर पीड़ा होती है।
शोध छात्र शेखर सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों की सबसे बड़ी जिमेदारी मूल्यगत राजनीति को बचाने को हैं उन्हों ने कहा कि संवाद कार्यक्रम की गांव गांव आवश्यता है।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन हॉस्टल कोआर्डिनेटर डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र ने किया ।अध्यक्षता डॉ अशोक सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल कुमार सिंह ने किया।शोध छात्र उत्कर्ष द्विवेदी,दीपक यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh