Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की गयी समीक्षा बैठक व स्थलीय निरीक्षण :सुल्तानपुर

  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की गयी समीक्षा बैठक व स्थलीय निरीक्षण।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाये- अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उ0प्र0 शासन

सुलतानपुर:- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पैकेज-3 व 4 का निरीक्षण एवं समीक्षा करने के लिये एक दिवसीय भ्रमण पर शनिवार को कुवाँसी स्थित प्लांट बड़ाडांड़ , बल्दीराय जनपद सुलतानपुर आये अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उ0प्र0 शासन आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव गृह, उ0प्र0 शासन व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा  अवनीश कुमार अवस्थी तथा अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, उ0प्र0 शासन आलोक कुमार का स्वागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना द्वारा पुष्प देकर किया गया। तत्पश्चात समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों में और तेजी लाने तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।
समीक्षा बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उ0प्र0 शासन  आलोक टंडन व अपर मुख्य सचिव, गृह उ0प्र0 शासन अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक संचालन 26 जनवरी, 2021 से शुरू होगा। इसलिये सभी अधूरे कार्य समय से सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अपर मुख्य सचिव गृह  अवस्थी ने कहा कि सिक्सलेन निर्माण गुणवत्ता की कराई जा रही जांच। उन्होंने बताया कि निर्माण संबंधी पैकेज तीन 70 प्रतिशत तैयार हो गया है तथा पैकेज चार के लिए तीन सप्ताह का समय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पर नहीं होगा कोई समझौता। फ्लाईओवर और आरओबी की रफ्तार में तेजी लायी जाय।
  समीक्षा बैठक के पश्चात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सिक्सलेन का निरीक्षण करते समय उपस्थित सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी अपूर्ण कार्य हैं अथवा जहाँ भी कमियाँ नजर आये उसे समय से मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग पूर्ण कराये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर विधेश कुमार, सीओ बल्दीराय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh