Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मौसम हुआ बेहाल घर से निकलना हुआ दुश्वार / फूलपुर

फूलपुर : अत्याधिक ठंड का प्रकोप के साथ घने कोहरे दिन रात दिखाई दे रहा है तो ही सुबह से ही मौसम हुआ बेहाल रिमझिम बरसे बदरा का सिलसिला जनपद के अलग-अलग जिला में अत्यधिक बढ़ चुका ठंड के प्रकोप से और घने कोहरे के चलते लोगों को घरों से निकलना अब दुश्वार हो चुका है सुबह से ही गलन ठिठुरन सर्दी जुखाम बुखार का बोलबाला रहा । तेज ठंड के कारण लोग अपने घरों में ही आलव का सहारा ले रहे हैं और चौक चौराहा नुक्कड़ पर लोग अब घूमते नजर नहीं दिखाई दे रहे हैं, इस ठंड में लोग अगर घर से बाहर जरूरी सामान खरीदने के लिए निकल रहे हैं तो अपनी सुरक्षा खुद कर रहे हैं,
क्योंकि लोगों का कहना है कि नया साल तो आ गया लेकिन साथ तेज गलन ठिठुरन ठंड घातक बीमारी साथ ले आया है।
लग रहा है कि अबकी बार रिमझिम बारिश के चलते ठंड का प्रकोप उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ज्यादा देखने को मिल रहा है।
सरकार को ध्यान देने योग्य बात है कि गरीब लाचार व्यक्तियों को पड़ रही तेज ठंड घातक जैसी बीमारियों पर गरीब जनता की मदद की जाए ताकि घातक जैसी बीमारियों से बच सकें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh