Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सरकारी धन का किया जा रहा है दुरुपयोग, बाउंड्री निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है सफेद बालू

फूलपुर /आजमगढ़/विकासखंड फूलपुर प्रथमिक विद्यालय सुदनी पुर पर हो रहे प्रथमिक विद्यालय पर बाउंड्री निर्माण कार्यों में घटिया किस्म का सफेद बालू वे मोरंग कम और सीमेंट की कम मात्रा डालकर मसाला तैयार किया जा रहा है जहां मोरंग बालू प्लास्टर के लिए बेहतर माना गया है, और सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय के मरम्मत लिए लाखों रुपए पास होते हैं, लेकिन इन्हीं लोगों के चलते आपस में बंदरबांट पैसा खा जाते हैं, जिसके चलते विद्यालय की सही ढंग से निर्माण नहीं हो पाता पाता, और जैसे तैसे बाउंड्री निर्माण कार्यों में सफेद बालू अत्यधिक मात्रा में डाल के लीपापोती घर जाते हैं और सरकार को सरकारी कागज में लिख दिया जाता है कि साहब हमने पूरी ईमानदारी से काम कर दिया है लेकिन इस विद्यालय की जांच हकीकत में की जाए तो पूरी सच्चाई खुलकर सामने आ जाएगी, कई स्थानीय लोगों से जब इस प्रथमिक विद्यालय की जानकारी लोगों से पूछा तो स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी योजना का लाभ प्रधान से लेकर सेक्रेटरी अधिकारी तक मिले रहते हैं इस स्कूल की हालत देख लीजिए जबकि सरकार द्वारा इस स्कूल की मरम्मत के लिए लाखों रुपए पास हुए हैं लेकिन जहां अच्छे मटेरियल निर्माण कार्य के लिए लगाना चाहिए वही देख लीजिए सफेद बालू की मात्रा अधिक होती है और मोरंग बालू की मात्रा कम डालकर बाउंड्री निर्माण कार्यों में लगाया जा रहा है जबकि इस विद्यालय की हालत देख लीजिए जगह-जगह गंदगी है विद्यालय के छत की साइड की दीवारों में दरार फटी नजर आ रही है विद्यालय से सटे सोसाइटी खाद का गोदाम बना हुआ है एक नजर इस पर डाल दीजिए ऐसा मालूम पड़ रहा है कि कई वर्षों से इसकी मरम्मत तथा लिपाई पुताई नहीं की गई है गिरने की कगार पर पहुंच चुकी है और तो और प्रथमिक विद्यालय जाने के लिए खड़ंजा तो लगा है जैसे तैसे बारिश में लबालब हो जाती है जबकि इन्हीं अधिकारियों को समय-समय पर जांच करना चाहिए अगर हकीकत में जांच हो जाए तो अधिकारी लोग भी शर्मा जाएंगे क्योंकि प्रथमिक विद्यालय और सोसायटी खाद का गोदाम देखकर ऐसा मालूम पड़ रहा है कि जैसे यह लावारिस अवस्था में छूट गया है और इस पर अधिकारियों की नजर,स्थानीय लोगों का कहना है की अधिकारी प्रथमिक विद्यालय पहुंचकर मौके की जांच किया जाए तो हकीकत खुद सामने खुलकर आ जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh