Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उप जिला अधिकारी के निर्देश पर दुकानदारों को मिली चेतावनी, कहा की मास्क लगाना अनिवार्य वरना होगी कार्यवाही

फूलपुर /आजमगढ़/उप जिला अधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता के कड़े निर्देश पर नगर पंचायत फूलपुर के वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर दुकानदारों को मास्क चेहरे पर लगाने की कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी दुकानदार अपने चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण रोग ध्यान में रखते हुए सभी दुकानदार भाइयों से अपील की अपने चेहरे पर मास्क लगाकर ग्राहकों को सामान बेचे और बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान ना दे, यदि कोई भी दुकानदार के चेहरे पर मास्क नहीं लगा पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी,
इस बात को लेकर दुकानदारों ने अफरा तफरी का माहौल रहा और जो लोग मास्क नहीं लगाए थे लाउडस्पीकर सुनकर लोगों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया जहां एक तरफ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण रोग को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है, जहां उप जिला अधिकारी द्वारा लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर जाएं और कोविड-19 टीका अवश्य लगवा ले, इसी बीच फूलपुर नगर पंचायत की वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर चौक चौराहा नुक्कड़ वे बाजारों में एलाउंसमेंट किया जा रहा है,
और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh