Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोटेदार की मनमानी पैसा अधिक राशन कम देना, पड़ा भारी फूलपुर कोतवाली जाना पड़ा महंगा

फूलपुर थाना क्षेत्र के मुंडियार सटे ग्राम सभा चित्र रवल गांव के रहने वाले एक युवक ने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज सुबह जब राशन लेने के लिए कोटेदार भरत राम के यहां सरकारी राशन लेने आया युवक को कोटेदार भारत द्वारा राशन कम पैसा अधिक मांगने लगा तभी युवक ने कहा कि अधिक पैसा नहीं देंगे इसी बात को लेकर कोटेदार और राशन कार्ड धारक विवाद शुरू हो गया जिससे कोटेदार द्वारा युवक को मारने पीटने की भी धमकी दी जब युवक ने कोटेदार का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तो कोटेदार अत्यधिक क्रोधित होते हुए युवक से कहा जो करना हो कर लीजिए राशन भी कम देंगे और पैसा भी अधिक लेंगे जिससे युवक तंग आकर इसकी सूचना 112 नंबर पर दिया गया, और फूलपुर कोतवाली से 112 नंबर मौके पर पहुंचकर कोटेदार बुलाया लेकिन कोटेदार भारत घर से बाहर निकल ही नहीं रहे थे।
और जब 112 नंबर की पुलिस ने कोटेदार को बाहर बुलाया और पूछताछ किया मौके पर सत्य पाया गया, वही गांव के कुछ महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कोटेदार पर कहा कि कालाबाजारी लंबे समय से कोटेदार द्वारा किया जा रहा है और राशन भी कम वितरण किया जा रहा है राशन कार्ड धारकों से अत्यधिक पैसा भी लिया जा रहा है बोलने पर कोटेदार द्वारा धमकाया भी जाता है हम लोगों को लेकिन आज सच्चाई का पोल खुल चुका है। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी गरीबों को राशन फ्री में वितरण करने के लिए आदेश जारी किया है तो कुछ मन बढ़ कोटेदारों द्वारा गरीब व्यक्तियों को राशन कम दिया जाता है, जिससे आए दिन किसी ना किसी गांव की सच्चाई का पोल खुली ही जाता है जैसे आज फूलपुर थाना क्षेत्र से सटे चित्र रावल गांव के रहने वाले भरत कोटेदार द्वारा मनमानी ढंग से राशन कार्ड धारकों को राशन कम पैसा अधिक लेने का मामला सामने आया है, जिससे युवक तंग आकर 112 नंबर पर कॉल करके इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जहां मौके पर पहुंचकर 112 नंबर कि पुलिस ने कोटेदार के खिलाफ गलत पाया गया और फूलपुर कोतवाली जाना कोटेदार को महंगा पड़ गया,
जब इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन से ली गई और पुलिस प्रशासन द्वारा सही जानकारी बताते हुए कहा कि अगर सरकार की योजनाओं का लाभ कोटेदार दे अन्यथा शिकायत मिलने पर कोटेदार के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी,
भारी संख्या में उपस्थित रहे गांव की महिलाएं व पुरुष।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh