Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बूस्टर डोज को लेकर मऊ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का निर्देश

मऊ,15 जनवरी,2022प्रत्येक ब्लाक संसाधन केन्द्र पर दिनांक 16 जनवरी 2022 दिन रविवार को व्यापक कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प लगाये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है। जिसके लिए समस्त विद्यालयों के प्र0अ0, ई0प्र0अ0, स0अ0, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों सहित जनसमान्य को अपने स्तर से तत्काल निर्देशित/अवगत करना सुनिश्चित करें कि यदि उनके द्वारा प्रथम वैक्सीनेशन डोज लिया जा चुका है तो द्वितीय डोज अथवा यदि द्वितीय वैक्सीनेशन डोज लिया जा चुका है तो बूस्टर डोज कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार लेना सुनिश्चित करें। जिन व्यक्तियों द्वारा द्वितीय डोज लिए हुए 39 सप्ताह पूर्ण किया जा चुका है वे अनिवार्य रूप से बूस्टर डोज लेना सुनिश्चित करें साथ यह भी अवगत कराया जाता है कि उक्त कैम्प में 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों का भी वैक्सीनेशन कार्य होगा तथा कोई भी व्यक्ति अपने निकटतम किसी भी ब्लाक संसाधन केन्द्र पर प्रतिभाग कर वैक्सीनेशन कैम्प से लाभान्वित हो सकता है।
उक्त आशय की जानकारी डा0 संतोष सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गयी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh