बदमाशों ने महिला को मारी गोली
सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री मोदी की रैली में काला झंडा दिखाने वाली महिला को सोमवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस समय गोली मार दी जब वह जीप पर बैठकर शहर से घर लौट रही थी। चालक ने महिला को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ लंभुआ ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चालक व महिला से पूछताछ की है।चांदा क्षेत्र के लालू का पूरा सोनावा गांव की रहने वाली रीता यादव (35) पत्नी संतोष यादव पिछले दिनों उस वक्त चर्चा में आई थी, जब पीएम मोदी जिले के अरवलकीरी रैली में पहुंचे थे। रीता यादव ने उन्हें काला झंडा दिखाया था। इसके बाद रीता अमेठी में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। सोमवार को रीता जीप से शहर गई थीं। जीप मुस्तकीम निवासी प्रतापपुर कमैचा चला रहा था। शाम करीब साढ़े छह बजे रीता जीप से वापस घर लौट रही थीं। रीता के अनुसार रास्ते में बाइक सवार तीन लोगों ने जीप को ओवरटेक करके रोक लिया। इसके बाद एक बदमाश ने असलहा निकालकर उन पर फायर कर दिया। गोली रीता के पैर में लगी। फायरिंग के बाद तीनों बदमाश फरार हो गएचालक ने रीता को लंभुआ सीएचसी पहुंचाया। सूचना मिलते ही सीओ सतीश चंद्र शुक्ल सीएचसी पहुंचे और घायल रीता और उनके चालक से पूछताछ की। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
Leave a comment