Politics News / राजनीतिक समाचार

अपने संसदीय क्षेत्र मे बोले अखिलेश यादव : बाहर की तस्वीरें चुरा कर भाजपा सरकार कर रही झूठे विकास का दावा


●पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अतरौलिया पंहुचे सपा मुखिया अखिलेश यादव
●कहा सपा को मिलेगी 400 सीटें,जिलों में भाजपा विधायकों को जनता घुसने नही दे रही है
आजमगढ़: जिले में पूर्व मंत्री बलराम यादव की पुत्र वधू के तेरहवीं कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने शामिल होने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सदर सांसद अखिलेश यादव अतरौलिया के सेनपुर गांव पंहुचे। सपा मुखिया निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अचानक जिले में पंहुचे, कम समय में सूचना मिलने पर भी जगह जगह सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया।
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अमेरिका की एक व बंगाल की दो तस्वीर चुराकर विकास का झूठा दावा कर रही है। प्रदेश की जनता भाजपा को समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने भाजपा पर व्यंग कसते हुए कहा कि यह सरकार जिस तरह से साढ़े चार वर्ष बाद मंत्रीमंडल का विस्तार कर रही है। इससे कुछ नहीं होने वाला है। जाति के आधार पर मंत्री बनाने से कुछ नहीं होगा। इसके लिए जातिगत गणना जरूरी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार साढ़े चार वर्ष के विकास का ढ़िढ़ोरा पीट रही है। जबकि हकीकत यह है कि भाजपा की साढ़े चार वर्ष की सरकार नीचे से नम्बर वन है। आगे कहा कि पूर्वाचंल एक्सप्रेस को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से बेहतर बनाना था। पर आज उदघाटन के पहले ही गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आगरा एक्सप्रेस 23 महीने में बनकर तैयार हुआ था। साढ़े चार वर्ष में पूर्वांचल एक्सप्रेस का निर्माण हुआ पर कोई सुविधा नही है, न तो शौचालय है और न ही बिजली की व्यवस्था।
अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की 400 सीट का आधार सांसद के साथ मारपीट की घटना से दिख रहा है। कल जिस तरह से प्रतापगढ़ जिले में सांसद के साथ मारपीट की घटना हुई। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में लगातार भाजपा विधायकों को जनता घुसने नही दे रही है। ऐसे में सपा को ही इसका फायदा मिलेगा।
सपा में बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई के शामिल किए जाने के सवाल पर कहा कि उन पर कोई मुकदमा नही है। भाजपा को इस तरह का सवाल उठाने का अधिकार नही है। भाजपा अपने टॉपटेन के अपराधियों की सूची जारी करे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh