Politics News / राजनीतिक समाचार

#प्रधानमंत्री के बनारस यात्रा के दौरान विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी गैर कानूनी....

●#प्रधानमंत्री के बनारस यात्रा के दौरान विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी गैर कानूनी..
●#जिम्मेवार अधिकारियों पर हो कार्रवाई..
●#असंवैधानिक गिरफ्तारी के खिलाफ जायेंगे कोर्ट...
वाराणसी: धरापुल स्थित लक्षीपूरा कालोनी में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रधानमंत्री के बनारस यात्रा के दौरान राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं-नेताओं की गिरफ्तारी-नजरबंदी पर सवाल खड़े करते हुए इसे गैर कानूनी व असंवैधानिक करार दिया और जिम्मेवार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की, साथ ही यह चेतावनी भी कि अगर समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नही की गयी तो मजबूरन हमे न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.

वक्ताओं ने कहा कि हमें स्पष्ट तौर पर बताया जाए कि प्रधानमंत्री के बनारस आगमन पर पीएम कार्यालय, सीएम कार्यालय या फिर किसके आदेश पर पूरे जिले को खुले जेल में तब्दील कर दिया गया,और सैकड़ों नेताओं की नजरबंदी,जेलबंदी कर दी गयी,
वक्ताओं ने कहा कि यह गिरफ्तारी हर हाल में अवैध है, लोकतंत्र का मज़ाक बनाने जैसा है,और हमारे संवैधानिक अधिकारों निर्मम हमला है,इसके लिए जो भी जिम्मेदार अधिकारी है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई तत्काल होनी चाहिए..
वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की गिरफ्तारी अनुच्छेद 19 द्वारा निर्देशित हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है साथ ही सुप्रीम कोर्ट के तमाम निर्देशों की अवहेलना भी है,ऐसे में अगर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई नही की गई न्याय के लिए हम सब कोर्ट का दरवाजा भी जल्दी ही खटखटाएंगे.
प्रेसवार्ता को मुख्य रूप से मानवधिकार कार्यकर्ता आबिद शेख, बुनकर किसान आंदोलन कारी मनीष शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता बाबू अली साबरी, भाई चांद, शहजादी, नवाजिश अंसारी, सौरभ कुरील आदि साथी मौजूद रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh