Politics News / राजनीतिक समाचार

महंगाई के खिलाफ सपा ने सायकिल यात्रा निकालकर जताया विरोध : सगड़ी

सगड़ी/आज़मगढ़ :वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ सपा ने सायकिल यात्रा निकालकर जताया विरोध ।
आज़मगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र में आज 5 अगस्त दिन गुरुवार को जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस के मौके पर सपा द्वारा महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के खिलाफ वर्तमान सरकार के नीतियों के विरोध में साइकिल यात्रा निकाली गई । समाजवादी सायकिल यात्रा आज गुरुवार सुबह 10 बजे लाटघाट कार्यालय से विधानसभा प्रभारी जयराम सिंह पटेल व विधान सभा अध्यक्ष सगड़ी शिव सागर यादव के नेतृत्व में निकाला गया । उक्त अवसर पर बताया गया कि
समाजवादी साइकिल यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ व जनहितकारी नेता छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी के जयंती समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी , भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान विरोधी नीतियों, महिलाओं की शोषण आदि को लेकर वर्तमान सरकार के विरोध में समाजवादी साइकिल यात्रा निकाला गया है। सायकिल यात्रा सुरैना, बलुआ, सतन , मोहम्मदपुर , सोहरभार, बनकटिया, काखभार, महुला, जोकहरा, घाघरा, कल्याणपुर, बेलकुंडा, रोहुआर, पिहार, हसनपुर, लाटघाट, जमसर, सहित अन्य गांवो से होकर सगड़ी पहुंची जहां नेताओं ने जनता को संबोधित किया। साइकिल यात्रा का नेतृत्व पर्यवेक्षक समाजवादी पार्टी आजमगढ़ जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, सगड़ी प्रभारी जय राम सिंह पटेल ने किया । अध्यक्षता सगड़ी विधानसभा अध्यक्ष शिव सागर यादव ने किया । शिव सागर यादव ने कहा कि बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध को लेकर समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने जन जागरण साइकिल यात्रा निकाली है। उक्त समय समाजवादी पार्टी के नेताओं ने वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है ।
इस अवसर पर जय राम सिंह पटेल, शिवसागर यादव , मिर्जा मसूद वेग, परशुराम यादव, पारसनाथ सोनकर, आशीष यादव, हरिशंकर यादव, नरसिंह पटेल, रामायण यादव , अरविंद यादव , संजय कुमार, राजेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh