AIMIM के सीनियर नेता वसी सिद्दीकी का पार्टी से मोह भंग, पद से दिया इस्तीफा ,लगाया गम्भीर आरोप
फूलपुर। ज़िले की राजनीति में तेज़ी से पाँव जमा रही एम आई एम पार्टी को बीते दिनों एक जोरदार का झटका लगा और पत्रकार से नेता बने निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र सरायमीर कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता मो0 वसी सिद्धकी ने पार्टी को बाय बाय कर दिया। पार्टी के एक सदस्य से सीधे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पद पर आसीन होने वाले सीनियर नेता ,वसी सिद्दीकी ने पार्टी और पद से दिया इस्तीफा देते हुए गम्भीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भारतीय राजनीतिक दल के रूप में यह पार्टी अंदरखाने से हिन्दू मुस्लिम को बांटने का कार्य कर रही। और मेरा ऐसे संकुचित साम्प्रदायिक विचारधारा वाले लोगों के साथ मिल कर काम करना सम्भव नही है कियूं की हमने हमेशा हिन्दू ,मुस्लिम को साथ लेकर ही कोई सफ़र तय किया है। एक साल पूर्व ही प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली साहब के साथ दाहिने हाथ की तरह काम करने वाले समाजसेवी वा जनहित पत्रिका के मुख्य संपादक ,वसी सिद्दीकी ने एम आई एम पार्टी के प्रमुख व सांसद अससुद्दीन ओवैसी से मिल कर पार्टी को उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ाने के वादे के साथ उनको रेखांकित कर अपने पत्रिका में एक विशेष अंक भी छापी थी। लेकिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन जैसी मुसलमानों के हित की वक़ालत करने वाली पार्टी से वसी सिद्दीकी जैसे परिश्रम कर्ता कार्यकर्ता का मोह भंग से पार्टी के सेहत पर क्या प्रभाव पड़ता है यह तो पार्टी ही जाने लेकिन आज़मगढ़ जिले के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट के दावेदारी प्रस्तुत करके और खुद ही पार्टी से किनारा करने वाले वसी सिद्दीकी ने पार्टी को यहां राजनीति के अखाड़े में चित करने का दांव चल दिया है। इसी के साथ देखना है कि वह अब किस पार्टी का दामन थामते हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की हिंदुस्तान में हिंदू मुसलमान को अलग कर के कोई दल आगे नहीं बढ़ सकता।
Leave a comment