Politics News / राजनीतिक समाचार

वार्ड नम्बर32 से 23 महा प्रधान पद के प्रत्याशी अब मैदान में..

फूलपुर। फूलपुर वार्ड नम्बर 32 क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य (महाप्रधान)चुनाव के लिए कुल 23 महिला प्रत्यासी चुनाव मैदान में हैं। वैसे तो कुल 25 लोगों ने पर्चा भरा था लेकिन 2 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए जिससे अब 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक कर रहें हैं। गांव की सरकार में राजनीतिक दलों द्वारा अपने समर्थन के प्रत्याशी उतारने से चुनावी रण और भी दिलचस्प हो गया है। आम आदमी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपने मोहरे सज़ा दिए हैं। वैसे सभी पार्टियों ने गहरे चाल चल कर जातीय समीकरण के गणित को ही उलझा दिया है। निवर्तमान में यहां से बसपा समर्थित ही उम्मीदवार मो अनवर ही विजयी रहे हैं लेकिन अबकी बार कुल 11 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पर्चा दाखिल किया था उसमें से 2 वापस होने से अब नौ मुस्लिम समुदाय की महिला प्रत्यासी मैदान में है जिसने बसपा की जेबा पत्नी अनवर की टेंशन बढ़ा दी है। सपा सत्ता विरोधी लहर के बल बूते नैया पार लगाने की जुगत में है। लेकिन भाजपा ने भी भाजपा के यादव चेहरा पूनम यादव(पूर्व मंडल अध्यक्ष) नागेंद्र यादव की पत्नी पर दांव लगा कर सपा सुमैया बानो पत्नी मो0 होजैफा के सायकल में ब्रेक जाम करने की कोशिश की है। एआईएमआईएम की शगुफ्ता उबैदुर्ह्मान, आम आदमी ने भी किरन जायसवाल पत्नी संतोष जायसवाल (पत्रकार)पर दांव लगा दिया है। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी में भी कुछ प्रत्याशी मजबूत स्थित में होने का दावा कर रहे जिसे नकारा भी नही जा सकता। बहरीन रिज़वान, निशा चन्दन मौर्या, किरन अजीत, शकुंतला सियाराम,आयशा सलीम, कनीज़ साजिद, कुततुबुन अहमदुल्ला, गीता देवी सैलेश कुमार, जैनब कमरूएन खान, पूनम विजय यादव, बिना भारती राजाराम, मेनका नंदलाल, रेखा राजकुमार,शरी बनो असलम, सपना कुमारी अशोक कुमार, सरिता कृपाशंकर, सुमन लल्लन प्रसाद यादव, सोनम सतीश ने भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का दावा किया है। कुल मिला कर चुनावी रण में हर कोई तो जीत ही रहा है यह तो कह ही रहा है लेकिन जनता जनार्दन के फैसले के बाद ही किसी के दावे की पुष्टि होगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh