उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन
प्रदर्शनी में उपस्थित किसानों को अनुदान प्रमाण पत्र किया गया वितरण
अजमतगढ़ आजमगढ़ :उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकासखंड अजमतगढ़ सभागार में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय किसानों को एकत्रित कर एक किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सच्चिदानंद सिंह सदस्य कार्यसमिति किसान मोर्चा रहे मेले में लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया जिस में शिव बच्चन यादव पुत्र बासुदेव यादव को कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना योजना अंतर्गत 50 % अनुदान पर टैकटर का प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 70 49 02 पात्र किसानों को 6,000 प्रति वर्ष की दर से 790 करोड़ 80 लाख ₹70000 की धनराशि अंतरित करा दी गई है फसल ऋण मोचन योजना के तहत जनपद के किसानों को कुल 63207 किसानों को 298 करोड़ 18 लाख 3243 रुपए का फसली ऋण माफ किया गया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत तीन करोड़ सात लाख 4 हजार की धनराशि दिलाई गई इस तरह जिले के किसानों को अनुदान पर बीज वितरण यंत्र वितरण नैपसेक स्प्रेयर वितरण बखारी वितरण सोलर पंप डीबीटी उर्वरक वितरण किसान क्रेडिट कार्ड प्रशिक्षण एवं भ्रमण प्रदर्शन आदि पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां के बारे में किसानों को बताया साथ ही आई सी डी एस द्वारा संचालित योजना एवं बाल विकास परियोजना अजमतगढ़
गन्ना विकास मऊ
पशुपालन विभाग अजमतगढ़ द्वारा खंड विकास स्तरीय किसान मेले में कैंप लगाकर आए हुए समस्त आगंतुक किसान बंधुओं को
बतायाे की गेहूं की फसल की उन्नतशील खेती से अच्छी पैदावार की जा सकती है ।
साथ ही किसानों को मृदा उपचार दीमक नियंत्रण पर भी जानकारी दी। संबंधित दवाएं वितरित की गई और यह भी कहा कि इस संबंध में समय-समय पर कृषि वैज्ञानिकों से किसानों को जानकारी लेनी चाहिए । मेले में खंड विकास सभागार में संचालक ओमप्रकाश प्रा॰स॰कृषि, सच्चिदानंद सिंह, तारकेश्वर ओझा, सरिता गौतम, प्रशांत शुक्ला, बीटीएम हेमंत सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि दुर्गेश लाल,तारा देवी, सुसिला देवी आदि लोग रहे।
Leave a comment