Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के आजमगढ़ ईकाई के जिलाध्यक्ष बने विवेकानन्द पांडेय :ख़ास रिपोर्ट

दीदारगंज-आजमगढ़ -आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ईकाई आजमगढ़ को सक्रियता प्रदान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वाचस्पति ने आजमगढ़ जनपद के डीहपुर निवासी विवेकानन्द पांडेय को आजमगढ़ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किए गए इस निर्णय से पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है संगठन के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने श्री पांडेय को बधाई एवं शुभकामना दिया बतादेंकि, श्री पाण्डेय ने 10 फरवरी 2019 से सक्रीय पत्रकारिता जगत में खबरों की नोख पर सच्चाई दिखाकर,भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जंग में जीजीएस न्यूज़ 24 डिजिटल मीडिया (इन्फॉर्मेशन एंड बोर्ड कॉस्टिंग मिनिस्ट्रीऑफ़ इंडिया के संज्ञान व देख रेख में संचालित) के साथ जुड़कर 2019 से वर्तमान समय तक जोरदार प्रदर्शन किया ।विवेकानंद पाण्डेय ने सड़क,पुल, पुलिसिया गतिविधियों के साथ सामाजिक उत्पीड़न के शिकार लोगों को न्याय दिलाने के लिए निस्वार्थ भाव से जीजीएस न्यूज़24 के साथ जुड़े रहे ,जीजीएस न्यूज़24 के अलावा 2020 के बाद कई बड़े अखबारों ने भी विवेकानंद को अपने अखबारों में जगह दिया और ख़बरे लिया।

   विवेकानन्द पाण्डेय 2020 से ईजा के साथ भी जुड़े और पत्रकारोँ के हक़ के लिए लड़ाई लड़ना शुरू किया,आजमगढ़, पूर्वांचल, फिर मुम्बई जैसी नगरी में भी सेवा करने का अवसर महाराष्ट्र प्रभारी ईजा अजय मिश्रा के नेतृत्व में प्राप्त किया,अब एक समय ऐसा भी आ गया कि,एक ऐसे जिले के मुखिया बने हुए हैं जिस जिले पर राजनैतिक दृष्टिकोण में आज के समय मे सबसे ज्यादा केंद्रित किया गया है। बात आजमगढ़ की है पूर्व मुख्यमंत्री ओं का संसदीय क्षेत्र हो,भाजपा का 2022 की शुरुआती चुनावी शंख विगुल बजाने का स्थान रहा है , यह सब इसलिए बता रहे है कि ,जो जगह जितनी ज्यादा चर्चित होती है वह पत्रकारिता जगत में भी पत्रकारों की समस्याओं का उतना ही अधिक गण माना जाता है ।

 अब 2022 की सबसे ज्यादा चर्चित जिला आजमगढ़ जो कि बनारस और लखनऊ को पीछे छोड़कर बना हुआ है ऐसे  नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ईजा विवेकानंद पाण्डेय के लिए पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों की जिम्मेदारी  उठाना किसी चुनौती से कम नही है , सबसे बड़ी बात की एक समय था जहां प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हुआ करती थी लेकिन अब का समय बदल चुका है भारत सरकार ने भी इस बात को माना जून 2021 में सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफार्मो और प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफार्म को मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड बोर्डकॉस्टिंग के तहत फॉर्म1,2 भराकर माँगा और लगातार हर एक गतिविधियों पर नजर रखे हुए है ऐसे में तीन तीन स्तरों के पत्रकारों की जिम्मेदारी भी पत्रकार संगठनों पर बढ़ गई हैं।ऐसे में श्री पाण्डेय के कंधो पर जिम्मेदारी का बोझ जरूर मिलेगा,साथ मे विवेकानंद पाण्डेय से जनपद के सभी पत्रकारों को बड़ी ही आशा और उम्मीद है कि श्री पाण्डेय इस लड़ाई में जरूर विजयी होगें, जीजीएस न्यूज़ 24 विवेकानंद पाण्डेय को ढेरों शुभकामनाएं देता हैं.....


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh