Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अपराध नियंत्रण को लेकर जौनपुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य : जौनपुर


जौनपुर : जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 05 वारंटी व 04 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न प्रकार है।
1. थाना सरपतहां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 168/2021 धारा 342/386/504/506 भा0द0वि0 थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर से संबन्धित वाछिंत अभियुक्त 1. मोनू उर्फ शिवशान्त तिवारी पुत्र महेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम अरसिया थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर को आज दिनांक 22.11.21 की सुबह ग्राम अरसिया स्थित काली माता मन्दिर से गिरफ्तार किया गया।
2. थाना पवारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 113/2021 धारा 147/148/308/452/323/504/506/325 भादवि थाना पवारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित तीन वाछिंत अभियुक्तगण 1. भोलानाथ पाल पुत्र स्व0 जग्गू पाल उम्र करीब 60 वर्ष नि0 देवकीपुर थाना-पवारा जनपद जौनपुर 2. तीर्थराज पाल पुत्र हरिनन्दन पाल उम्र करीब 50 वर्ष नि0 देवकीपुर थाना-पवारा जनपद जौनपुर 3. नवनीत पाल पुत्र कमलेश पाल उम्र करीब 20 वर्ष नि0 देवकीपुर थाना-पवारा जनपद जौनपुर को आज सुबह सहनी तिराहे से गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही करने के उपरान्त अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
3. थाना पवारा पुलिस ने वारंटी अभियुक्त बीर दुबे पुत्र राजदेव नि0 बोड़ेपुर थाना-पवारा जनपद जौनपुर को मा0 न्यायालय जौनपुर द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू SC/ST कोर्ट प्रथम अ0स0 66/98 धारा 419/147/323/504/506/427 भा0द0वि0 व 3 (द) एससी/एसटी एक्ट के आदेश के क्रम में अभियुक्त उपरोक्त को उसके घर से आज दिनांक 22.11.21 की सुबह गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया।
4. थाना सरायख्वाजा पुलिस ने एनबीडब्लू अभियुक्त 1. नन्हकू पुत्र सन्तलाल निवासी पतहना थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 435/2011 धारा 498ए/304बी/316/201 भादवि व ¾ DP Act थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को उसके घर से आज सुबह गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूध्द विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

5. थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तीन वारण्टी अभियुक्त अविनाश पुत्र मखन्चू सोनकर निवासी बेगमगंज थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र 21 वर्ष को अभियुक्त के घऱ से सम्बन्धित वारण्ट –मुकदमा नं0-एसएसटी149/21 धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट मे व वारण्टी अभियुक्त देवी प्रसाद तिवारी पुत्र भगवान प्रसाद तिवारी निवासी भण्डारी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 62 वर्ष को सम्बन्धित वारण्ट –मुकदमा नं0-1846/19 धारा 138 NI ACT में व वारण्टी अभियुक्त राजेश पुत्र गजराज निवासी मरदानपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष सम्बन्धित मु0नं0 1795/17 धारा 193/419/420 भादवि को आज दिनांक 22.11.21 को गिरफ्तार किया गया।

नोट-इस प्रकार अभियान के दौरान कुल 05 वारंटी व 04 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh