Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पत्रकारिता की आड़ में दलाली करने वाले जनार्दन सिंह समेत तीन लोगों पर मुकदमे दर्ज : सरपतहां


खुटहन जौनपुर 18 नवंबर सरपतहां- जहां एक तरफ पत्रकारिता को देश का चतुर्थ स्तंभ कहा जाता है जो आम जनमानस की व्यथा को शासन प्रशासन तक पहुंचाने व समाज में स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है। निष्पक्ष और सच्ची पत्रकारिता को कलंकित करने और पत्रकारिता का धौंस दिखा कर एक गरीब दलित से 3600 रुपए ऐंठकर आर्थिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र के लालापुर गांव निवासी तिलकधारी गौतम पुत्र बरसाती ने थाने पर लिखित रूप से तहरीर देकर अवगत कराया है कि उसका पुत्र बाजा बजाता है और मजदूरी करता है और किसी मामले में पुलिस उसको खोज रही है । शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सुइथाकला के जनार्दन सिंह, लालापुर के अखिलेश मौर्य तथा आशीष मिश्रा ने उसके बेटे को बचाने और खर्चा के नाम पर 3600 रुपए ले लिए। इस मामले के बारे में जब तिलकधारी ने थाने पर जाकर जानकारी की तो पता चला कि उसके बेटे के खिलाफ कोई भी ऐसा मामला नहीं है जिस के बारे में पुलिस उसे खोज रही हो। इसके पश्चात पीड़ित ने अपना पैसा वापस मांगा तो उन सभी लोगों ने पैसा देने से इनकार कर दिया और जब दोबारा अपना पैसा मांगा तो शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जनार्दन सिंह और उसके दोनों साथी गाली गलौज करते हुए मारने पीटने और जान से मारने की की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पीड़ित ने थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सच्ची पत्रकारिता को कलंकित करने वाले तथा पत्रकारिता की आड़ में दलाली करने वाले आरोपी और उसके दो साथियों पर न्यायोचित कार्रवाई करते हुए 327,504 ,506 तथा एससी एसटी एक्ट 3(2 )(V) विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करके अत्यंत सराहनीय कार्य किया है। ऐसा बताया जाता है कि उक्त लोग थाने पर हमेशा दिन-रात डटे रहते थे और आने वाले फरियादियों से अपनी ऊंची पकड़ बता कर धन उगाही का काम करते थे। पत्रकारिता के सिद्धांतों और वसूल को दरकिनार करके पीड़ित लोगों की समस्याओं और उनकी आवाज को उठाने के बजाय अब केवल दलाली और धन उगाही को केवल अपना पेशा बनाने वाले ऐसे भ्रष्ट और दलाल किस्म के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की क्षेत्र के लोगों के द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाने पर पत्रकारिता के नाम पर धन उगाही करने वाले तथा विभिन्न संगठनों से जुड़कर अपनी अदाओं दिखा कर आम जनता का शोषण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh