Crime News / आपराधिक ख़बरे

दीदारगंज पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी लुटेरा अंकुश गौतम घायल, वाराणसी में भी दर्ज है मुकदमे : दीदारगंज


दीदारगंज-आजमगढ़ : बुधवार देर रात साढ़े दस बजे के करीब हैदराबाद बाजार में चेकिंग के दौरान दीदारगंज पुलिस से सामना होने पर 25 हजार के इनामी बदमाश ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा तो पूछताछ में उसके गैंगस्टर व इनामी मिला। बदमाश को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दीदारगंज एसओ संजय कुमार सिंह रात में साढ़े 10 बजे हैदराबाद में संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय पुष्पनगर की ओर से बाइक सवार आता दिखा। सिपाहियों ने उसे रोकने की कोशिश तो पहले तो उसने भागने की कोशिश की । लेकिन जब उसे पुलिस के पीछा करने का आभास हुआ तो फायरिंग शुरू कर दी। असई मोलनापुर मार्ग मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होने के कारण गिर पड़ा। पुलिस की घेराबंदी कमजोर करने के लिए उसने फिर से फायरिंग की। पुलिस खुद को बचाव करते हुए गोली चलाई तो बदमाश के पैर में जा लगी।उसकी चीख सुनाई पड़ी तो पुलिसकर्मी घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिए। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अंकुश गौतम उर्फ करन निवासी पुष्पनगर थाना दीदारगंज बताया। पुलिस ने बदमाश के बारे में उसके द्वारा पूर्व की घटनाओं के बारे में पता किया तो पता चला कि वह गैंगस्टर होने के साथ फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। उसके पास से तमंचा, कारतूस व 1150 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश के खिलाफ लूट, प्राणघातक हमला समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मार्टीनगंज बांक बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh