Crime News / आपराधिक ख़बरे

अकाली दल के नेता की गोली मारकर हत्या - पंजाब

मोहाली : पंजाब शहर के मोहाली में आज शनिवार को दिनदहाड़े सेक्टर 71 की मार्केट में यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव विक्की मिडूखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से मार्केट में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार, आई-20 कार में सवार होकर आए चार युवकों ने मार्केट में विक्की को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद जान बचाने के लिए विक्की भागने लगा। आरोपियों ने उसका पीछा किया।

विक्की करीब आधा किलोमीटर भागा। वह अपने घर की तरफ भाग रहा था लेकिन आगे एक पार्क था। उसकी दीवार छोटी थी। जैसे ही विक्की दीवार पर चढ़ने लगा, आरोपियों ने फिर उस पर गोलियां चला दी। विक्की को करीब आठ गोलियां लगी। वह वहीं गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुटी।

ऐसा बताया जा रहा है कि शनिवार 7 अगस्त को विक्की एक प्रॉपर्टी डीलर के पास पहुंचा था, लेकिन पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। अपनी जान बचाने के लिए विक्की वहां से भागा और करीब आधा किलोमीटर तक दौड़ा, लेकिन हमलावर भी उसका पीछा करते रहे। सेक्टर 71 के कम्युनिटी सेंटर गेट के बाहर उसे गोली मारी गई।

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक विक्की अपनी फॉर्च्यूनर कार में प्रॉपर्टी डीलर के पास पहुंचा था। विक्की के पास अपनी लाइसेंसी पिस्टल भी थी, लेकिन हमलावरों ने उसे पिस्टल उठाने का मौका तक नहीं दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी सतिंदर सिंह, डीएसपी और मटौर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अब विक्की की कार की जांच कर रही है, साथ ही मौके पर मौजूद सबूतों की भी पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस को घटना की CCTV फुटेज भी बरामद हो गई है, जिसके आधार पर हमलावरों की पहचान की कोशिशें की जा रही हैं। SSP मोहाली सतिंदर सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि 4 हमलावरों ने विक्की का पीछा किया और 8-9 राउंड फायर किए। मौके पर ही विक्की की मौत हो गई। फिलहाल जांच जारी है।

विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिददूखेड़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मई 2016 में छपी इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट कहती है कि बिश्नोई ने जब पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष उदय वारिंग पर गोलियां चलाईं, तब वह खुद भी छात्र राजनीति में था। उस वक्त विक्की मिददूखेड़ा, उसका सहयोगी था जो बाद में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के छात्र संगठन (SOI) से जुड़ गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh