कैश काउंटर के पास लाइन में खड़े व्यापारी का 85 हजार उचक्कों ने उड़ाया : अहरौला
अहरौला- आज़मगढ़ : थाने से पचास मीटर की दूरी पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है आज दिन सोमवार को लगभग 11:30 बजे पंकज जायसवाल पुत्र ज्ञानचंद जायसवाल 40 वर्ष ₹450000 लेकर बैंक पहुंचे थे। पंकज जयसवाल लक्ष्मी ट्रेडर्स के मालिक हैं और पतंजलि व पार्ले कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं यह यूनियन बैंक की शाखा में चार लाख पचास हजार रुपये लेकर जमा करने बैंक में पहुंचे और काउंटर पर लाइन लगाकर खड़े हो गये काउंटर पर पहुंचने से पहले दीवाल से लगे ब्रिंच पर बैठे व्यक्ति ने बगल से बैग को काटकर उसमें से ₹85000 निकाल लिया आखरी बार जैसे पैसा की गड्डी निकाला एक वृद्ध ने पंकज जायसवाल को बताया कि तुम्हारा बैग फटा हुआ है पंकज जब तक कुछ समझ पाते उचक्के वहां से फरार हो गए बैंक के गेट से निकलकर बैंक से 30 मीटर की दूरी पर स्थित बाईपास पर तीनों उचक्कों ने अपनी बाइक खड़ी किया था जिस पर बैठकर तीनों उचक्के फरार हो गए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की साखा अहरौला पोलिस थाना से मात्र 50मीटर की दूरी पर स्थित है फिर भी इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी थी वैसे भी क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद है पुलिस आज तक एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है
Leave a comment