Crime News / आपराधिक ख़बरे

तीन अभियुक्तों की गौकशी मामले में गिरफ्तारी : थाना गम्भीरपुर

फरिहा/मुहम्मदपुर, आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग, वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी अभियान के क्रम में गम्भीरपुर थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया व हमराहियों उपनिरीक्षक हरिचरण यादव ,उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल ,कांस्टेबल उदय भान गुप्ता ,कांस्टेबल सौरभ सरोज, कांस्टेबल संतोष मिश्रा, कांस्टेबल बैजनाथ सरोज, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार द्वारा फरिहा मोड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी कि जरिए मुखबिर सूचना मिली की ग्राम फैजुल्लाहपुर नट बस्ती में मेराज अहमद पुत्र सुफियान अहमद उर्फ सोफी अपने साथियों संग गोवंश का वध करके उसका मांस बेचने व खाने वाले हैं
मुखबिर पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मय हमराहियान फैजुल्लाहपुर नट बस्ती पहुंचे । मुखबिर के बताए के अनुसार मेराज पुत्र
सुफियान उर्फ सोफी के घर के चारों तरफ बने अहाते को पुलिस ने घेर ली और अंदर जाकर तलाशी ली तो मौके पर एक व्यक्ति सच्चे पुत्र सुफियान निवासी ग्राम फैजुल्लाहपुर नट बस्ती मिला ,जिसकी तलाशी में उसके पास एक अदद लोहे का च
चापड़ , गोलाकार लकड़ी का गुटखा बरामद हुआ । पुलिस के कड़ाई से पूछताछ पर सच्चू ने बताया कि उसके बड़े भाई मेराज व गांव के इमरान पुत्र मुंशी , मुंशी पुत्र मीता , नन्हे पुत्र जउवाद सभी लोग मिलकर इसी अहाते में गोवंश को खाने और बेचने हेतु काटे थे । सच्चू ने बताया कि अपने खाने बनाने हेतु लगभग 10 किलो गौ मांस अपने घर ले गए हैं तथा शेष गौ मांस वह अपने भाई मेरा आज वह गांव के इमरान को बताया कि यह लोग बेचने हेतु कहीं ले गए हैं । पकड़े गए व्यक्ति सच्चू को साथ लेकर जब पुलिस मुंशी पुत्र मीता व नन्हे पुत्र जऊवाद के धर पहुंची मुंशी अपने घर पर एक एलमुनियम के पतीले में लगभग 5 किलो गांव मांस तथा नन्हे भी अपने घर पर 5 किलो का मांस खाने हेतु मौजूदा हालत में पकड़ा गया उस पतीले में अधपका गौ मांस रखा हुआ था । मौके पुलिस से सच्चू पुत्र सुफियान निवासी फैजुल्लाहपुर, मुंशी पुत्र मीता निवासी फैजुल्लापुर ,नन्हे पुत्र जउवाद निवासी फैजुल्लापुर को गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें गोवंश निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेशी हेतु जेल भेज दिया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh