45 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
अमेठी : जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु तथा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद अमेठी पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा 25 लीटर कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार- थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. सागरदेई पत्नी रामेसुर नि0 मीरमऊ उरेरमऊ थाना बाजारशुक्ल को 15 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ व 2.बिन्द्रा पुत्र रामजग नि0 मीरमऊ मजरे उरेरमऊ थाना बाजारशुक्ल को 10 ली0 अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर क्रमशः मु0अ0स0 152/21 व 153/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना फुरसतगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्ता गिरफ्तार- थाना फुरसतगंज पुलिस द्वारा अभियुक्ता सुलोचना पत्नी रामू पासी नि0 भदैया महमूदपुर थाना फुरसतगंज को 10 ली0 अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0स0 65/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार- थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा अभियुक्त बृह्मादीन पुत्र मग्घू नि0 पूरे जग्गू का पुरवा मजरे गुन्नौर थाना मुसाफिरखाना को 10 ली0 अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0स0 158/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जनपद अमेठी में चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के अभियान के तहत जनपद में कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 04 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई ।
Leave a comment