चुनावी रंजिश में दो पक्षो में हवाई फायरिंग : रौनापार
आजमगढ़ के थाना रौनापार क्षेत्र के आराजी देवारा करखिया बसवरिया गांव में मंगलवार की रात चुनावी रंजिश को लेकर कहासुनी के बीच दो पक्षों में मारपीट होने लगी। इस बीच किसी ने बगल के गांव बघावर से कई लड़कों को फोन कर बुला लिया। विवाद बढ़ता गया। इस बीच हवाई फायरिंग शुरू हो गई। हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी देवारा करखिया बसवरिया गांव के आद्या मिश्रा और बलवंत यादव के बीच पिछले दिनों हुए चुनाव को लेकर तनातनी चल रही थी। मंगलवार की रात लगभग 8.30 बजे दोनों पक्षों में पहले कहासुनी, फिर मारपीट शुरू हो गई। इस बीच दूसरे गांव बघावर के कई लोग आ गए और हवाई फायरिंग कर दी। थानाध्यक्ष रौनापार तारकेश्वर राय ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है लेकिन फायरिंग नहीं हुई है। रात में ही मौके पर पहुंचा था। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment