अवैध शराब के मामले में महिला कारोबारी गिरफ्तार : महराजगंज
आजमगढ़ के महराजगंज शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटी पुलिस ने मंगलवार की रात मिलावटी शराब की बरामदगी करते हुए एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार महिला के साथ रहे दो अन्य कारोबारी पुलिस के घेरेबंदी तोड़ खेतों के रास्ते भागने में सफल रहे।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के कटान बाजार में मौजूद पुलिस टीम को मंगलवार की रात सूचना मिली की शराब के अवैध कारोबार में लिप्त कुछ लोग क्षेत्र के देवारा कदीम गांव के समीप अवैध शराब के साथ मौजूद हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस बताए गए स्थान पर रात करीब 11.30 बजे जा धमकी। पुलिस की घेराबंदी देख वहां मौजूद महिला सहित तीन लोग खेतों के रास्ते भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने महिला को अपनी गिरफ्त में ले लिया जबकि उसके साथ रहे दो अन्य व्यक्ति भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से गैलनों में रखी 60 लीटर मिलावटी शराब बरामद किया है। पकड़ी गई महिला रेनू देवी पत्नी स्व. तूफानी क्षेत्र के ग्राम देवारा जदीद (छबिलाल की बस्ती) की रहने वाली बताई गई है। इस मामले में पुलिस को स्थानीय ग्राम नवबरार देवारा जदीद किता प्रथम (कुर्मियान) निवासी मदन यादव पुत्र राजदेव तथा रामदरश वर्मा पुत्र वंशु की तलाश है। तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
Leave a comment