अवैध शराब के व्यवसाय मे लिप्त गैंग पर महराजगंज पुलिस की गिरी गाज, अवैध असलहे व शराब के साथ तीन गिरफ्तार : आज़मगढ़
महराजगंज आजमगढ़ -आजमगढ़ जिले मे जहरीली शराब से हुई मौतों ने जिले के आला अधिकारिओं के कान खड़े कर दिए है | तो वहीँ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब बनाने व बेचने व अवैध असलहा रखने वाले अपराधियों पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही है | इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए महराजगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी| महराजगंज पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध शराब व असलहे के साथ 3 लोग गिरफ्तार कर लिए गये | कोतवाली प्रभारी महाराजगंज ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस कुड़ही रैन बसेरे के पास अपराधिओं की तलाश मे गस्त बढ़ा दी | उन्होंने ने यह भी बताया कि पुलिस वालों को देख कर अपराधिओं द्वारा फायरिंग भी की गयी | परन्तु पुलिस की तत्परता के चलते तीन व्यक्ति गिरफ्तार कर लिए गये जबकि दो अँधेरे व भौगोलिक परिस्थिति का फायदा लेते हुए भागने मे कामयाब हो गये |पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तिओं मे संतोष सिंह निवासी बीबीपुर, प्रवीण यादव व संजय यादव निवासी चेरा कटघरा के पास से 20-20 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब के साथ एक अदद 12 बोर की देशी बन्दुक व दो अदद देसी तमंचा एवं दो जिन्दा कारतूस व एक अदद मिस फायर कारतूस भी बरामद हुआ |उपरोक्त तीनों अपराधिओं पर सम्बंधित धाराओं मे चालान कर जेल भेज दिया गया है |
Leave a comment