तीन बोरी सिक्के और असलहों के साथ 3 गिरफ्तार
बिलरियागंज/आजमगढ़ जनपद आजमगढ़ के थाना कन्धरापुर क्षेत्र में यूबीआई बैंक से चोरी गये एक लाईसेन्सी डबल बैरल गन व दस कारतूस 12 बोर, 3 बोरी सिक्कों को पुलिस ने बरामद कर 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2 तमंचे, ग्राइंडर कटर मशीन व बाइक बरामद हुई है। एसपी सिटी पंकज कुमार ने बताया कि आजमगढ़ की स्वाट टीम सर्विलांस व कंधरापुर थाना पुलिस की टीम जांच पड़ताल में लगी थी इसी दौरान मुखबिर ने आकर बताया कि एक बाइक से तीन लोग जयराजपुर बिलरियागंज की तरफ से बैक से चोरी की गयी गन के साथ कपसा होकर कप्तानगंज की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने कोहड़ी खुर्द से कपसा गांव की ओर जाने वाली पुलिया के पास घेरे बंदी की और इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद जयराजपुर की तरफ से आ रही बाइक सवार लोगों को पुलिस बल ने पकड़ा। एक ने अपना नाम दीपक माली पुत्र देवराज माली निवासी बघैला भगतपुर थाना बिलरियागंज निवासी बताया गया जिसके कन्धे पर चोरी की गई डबल बैरल गन थी। दूसरे ने अपना नाम इल्ताफ शेख पुत्र मो0 आजमशेख निवासी बघैला भगतपुर थाना बिलरियागंज बताया जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस तथा एक लोहे का एंगिल ग्राईन्डर बरामद हुआ। बाइक चालक ने अपना नाम विनोद चौहान पुत्र लालबिहारी चौहान निवासी लंगडपुर थाना बिलरियागंज बताया जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। तीनों ने बताया कि गन हम लोगों ने अनवरगंज बैंक से चुराये हैं। बताया कि चोरी किये हुये तीन बोरी सिक्के हम लोगो ने इल्ताफ शेख के ट्यूवबेल पर छुपाकर रखे हैं जिन्हें बरामद किया गया और जेल भेज दिया गया है
Leave a comment