युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : माहुल
माहुल(आज़मगढ)अहरौला थाना क्षेत्र के चकलतीफ गाँव में सोमवार सुबह आम के पेड़ की डाली से 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती हुई लाश मिली। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों और स्वजनों को हुई। कोहराम मच गया तथा घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला मयफोर्स मौके पर पहुच कर लाश का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक अमित यादव पुत्र रामनवल पवई थाना क्षेत्र के भूखली गाँव का निवासी था। वह अहरौला थाना क्षेत्र के इमामगढ़ गाँव निवासी अपने मौसा रविन्द्र उर्फ रवि यादव पुत्र पतिराज के यहां रहता था। परिजनों का कहना है कि रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे घर से खाना पीना खा कर घर से 200 मीटर स्थित ट्यूवेल पर सोने गया। करीब 10 बजे उसके मौसा रवि ट्यूवेल पर आए तो उसे ट्यूवेल पर न पाकर मृतक के मोबाइल पर फोन किया तो उसने बताया कि वह शौच हेतु चकलतीफ गाँव के पूरब साइड स्थित पोखरे पर आया है। तब उसके मौसा निश्चिन्त होकर घर सोने चले गए। सोमवार भोर में पोखरे के पास शौच हेतु गई महिलाओं ने उसे आम के पेड़ की डाली से लटकता हुआ देख इसकी सूचना रवि यादव के परिजनों को दिया। सूचना पाकर स्वजनों के साथ ही साथ काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच गये। चारो तरफ चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया।मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने शव को पेड़ से उतरवाकर कर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक अमित दो भाइयों में बड़ा था तथा उसकी माँ का नाम दुलारी देवी है। उसके मौसा के कोई संतान नही थी इसी लिए वह उनके घर रहता था। घटना स्थल से 50 मीटर दूरी पर मृतक की लाल रंग की चप्पल मिली। घटना के समय वह लाल रंग की बनियान व काली जीन्स की पेंट पहना था ।
Leave a comment