Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आदिवासियों को अन्नकूट महोत्सव कराए जाने पर बनी सहमति

राजस्थान, राजसमंद : #आदिवासियों को अन्नकूट महोत्सव कराए जाने पर सहमति बनी।                          Rajsamand,(कांकरोली) Rajasthan #द्वारकाधीश मंदिर मंडल कमेटी व मेवाड़ आदिवासी भील समाज के पदाधिकारियों ने आज दिनांक 1 नवंबर को2021 द्वारकाधीश मंदिर में अंन्नकुट महोत्सव को लेकर बैठक हुई इस बैठक में आसोटिया चौकला के आदिवासियों को अन्नकुट महोत्सव कराए जाने पर सहमति बनी मंदिर की परंपरा अनुसार चावल की सिकरी को भी परंपरा अनुसार उठाने की सहमति बनी विगत कुछ वर्षों से आदिवासियों का मंदिर मंडल के बीच संवाद नहीं होने से कुछ भम्रथा
अन्नकूट महोत्सव में गरम चावल ही रखे जाते हैं आज बैठक होने पर पता चला कि गरम चावल के साथ-साथ अन्य सामग्री भी रखी जाती है लेकिन जो छप्पन भोग मिठाई प्रसाद होता है उसे भगवान का प्रमुख प्रसाद विधिवत तरिके से वितरण करने की व्यवस्था है आदिवासी मौतबीर लोग को जानकारी मिली और उस वितरण व्यवस्था को समझा
आदिवासियों और मंदिर कमेटी के बीच में जो भ्रम था उसे दूर किया गया
अब आने वाले अंन्नकुट महोत्सव में आदिवासी उत्साह से भाग लेंगे शांतिपूर्वक अन्नकुट महोत्सव का कार्यक्रम क्या जाएगा
कोई भी आदिवासी अंन्नकुट महोत्सव के दिन शराब पीकर आता है अशांति का वातावरण पैदा करता है ऐसे लोगों की पहचान कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी
इसकी जिम्मेदारी चौकला अध्यक्ष की कार्यकारिणी की होगी उनकी देखरेख में अन्नकुट महोत्सव किया जाएगा श्रीनाथ मंदिर मंडल में भी अंन्नकुट मौहत्सव में भाग लेने वाले गांवों को बहुत जल्द चिन्हित किया जाएगा इस वर्ष आदिवासी अन्नकूट महोत्सव में भाग लेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh