Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दीपोत्सव पर एक पहल भीलवाडा मे , लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी ने किया स्वच्छता कार्य : राजस्थान

भीलवाडा राजस्थान : भीलवाड़ा जिले के संगठन लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी संस्था लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी विगत 3 वर्षों से प्रत्येक रविवार को शहर में अलग-अलग जगह स्वच्छता कार्य करती है और यह कार्य बिना रुकावट के निरंतर जारी है अभी जा सभी लोग दीपावली मनाने के लिए अपने अपने घरों में अपने प्रतिष्ठानों में स्वच्छता कार्य कर रहे हैं वाही लाडो की यह टोली अपने तय समय पर प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक बापू नगर स्थित बालिका विद्यालय और उसके आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता का कार्य कर के एक उदाहरण पेश कर रही है लाडो कि टोली अपनी कर्म भूमि जहा ये लोग खेलते हैं जहा से अपने जीवन को नई उचाईयो पर ले जाने के गुरू सीखते है उस खेल मैदान को स्वच्छ किया विद्यालय परिसर में गाजर घास एवं जो भी खरपतवार थी उसका समूल नाश कर, विद्यालय परिसर के बाहर स्थित जो पेड़ पौधे लगे हुए हैं उन्हें पानी पिलाया और उसके आसपास जो भी प्लास्टिक ओर कूड़ा कचरा एकत्रित हो रखा था उसका निवारण किया तुलसी छिपा,गंगा सुवालका, मनीषा लोहार,दीपिका धोबी,साक्षी राजपूत, खुशनुमा बानू, पायल राठौड़,अनुष्का जादोन्न, टीना कुमावत,खुशी सहित अनेक छोटी छोटी लाडो ने स्वछता का कार्य किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh