Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सांसद अतुल राय का गैंगस्टर मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये न्यायिक रिमांड बनायें जाने की पड़ी अर्जी : वाराणसी


वाराणसी। दुष्कर्म के मामले में प्रयागराज की नैनी जेल में निरुद्ध बसपा सांसद अतुल राय का गैंगस्टर के मामले में न्यायिक रिमांड वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बनाये जाने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है। बसपा सांसद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, बिनीत सिंह व विकास सिंह ने विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर ) की अदालत में आवेदन देकर कहा कि आरोपी बसपा सांसद दुष्कर्म के आरोप में प्रयागराज जनपद के नैनी जेल में निरुद्ध है। जेल में रहने के दौरान वह गंभीर बीमारी से ग्रसित चल रहा है। इस कारण पेशी पर एम्बुलेंस से आने-जाने के लिए एमपी/एमएलए कोर्ट इलाहाबाद ने बीते 21 सितम्बर को आदेश दिया था है।

◆मुख्तार से खतरा
यह भी कहा गया है कि सांसद की मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से पूर्व से रंजिश चली आ रही है ऐसे में उसे जान का खतरा है। इसको देखते हुए अदालत से वीडियो कांफ्रेंसिंग से रिमांड बनाने का अनुरोध किया गया, अदालत ने सांसद की अर्जी पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया है, बता दे अदालत ने गैंगेस्टर के मामले में आरोपी का न्यायिक रिमांड बनाने के लिए 2 नवंबर को वारंट बी के जरिये प्रयागराज स्थित नैनी जेल से तलब किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh