Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दीपोत्सव विशेष : कोटडी की देवनारायण गोशाला द्वारा निर्मित दीपों की मांग गुजरात व मध्यप्रदेश तक

भीलवाड़ा राजस्थान : कोटड़ी कस्बे के सवाई पुर रोड पर स्थित देवनारायण गोशाला में दीपोत्सव पर्व के लिए विभिन्न प्रकार की डिजाइन के गौ मय दीपों का निर्माण का कार्य जारी है। कस्बे वासी गौशाला द्वारा तैयार दीपो की रोशनी से घर आंगन सजाकर दीपोत्सव पर्व मनाएंगे।

गो सेवक भंवर लाल भांबी व गोपाल प्रजापत ने बताया सितंबर माह से विभिन्न प्रकार के दीपों का निर्माण कार्य शुरू किया। दीपक गाय के गोबर एवं मुल्तानी मिट्टी के मिश्रण से बनाए जा रहे हैं।
गो सेवकों ने बताया   प्रारंभ में दीपक बनाने के लिए एक मशीन गुजरात से खरीद कर लाए थे। गोमय दीपों की मांग बढ़ने से चार मशीनें और लगानी पड़ी। वर्तमान में चार मशीनों एवं आधा दर्जन गो सेवकों द्वारा प्रतिदिन 2500 दीपक बनाए जा रहे हैं। गो मय गणेश, शुभ - लाभ, गो मय लक्ष्मी, सूर्य देवता आदि धार्मिक प्रतीक चिन्ह भी निर्मित किए जा रहे हैं।

गोमय दीपों की मांग अन्य राज्यों में भी हो रही है।
गो सेवक ने बताया गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, आणंद, बड़ौदा, घोड़ासर, व मध्य प्रदेश के उज्जैन, आगर, मंदसौर एवं राजस्थान के भीलवाड़ा, डूंगरपुर, सागवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, ब्यावर, विजय नगर, कोटा, बारा व अजमेर के आर्डर बुक हो चुके हैं। 50,000 दीपकों का पार्सल भेज चुके हैं। इस 1 सप्ताह में सभी शहरों के पार्सल पैक कर भेज दिए जाएंगे। गौशाला द्वारा इस वर्ष दीपोत्सव पर्व के लिए 5 लाख दीपक तैयार किए जाएंगे।
गोमय दीपावली मनाने के लिए कस्बे वासी भी आतुर हैं। प्रातः व संध्या काल के समय गौशाला पहुंचकर दीपों की खरीददारी कर रहे हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh