Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पत्रकार आम जनता के बीच सजग प्रहरी बनकर करें कार्य : वैष्णव


◆उपखंड स्तरीय पत्रकार मंच की बैठक संपन्न।
◆चौथ वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों को बेनकाब करें ।

भीलवाड़ा राजस्थान : कोटड़ी कस्बे के श्रीचारभुजा मंदिर परिसर में मंगलवार को कोटड़ी ग्रामीण पत्रकार मंच की तृतीय उपखंड स्तरीय बैठक अध्यक्ष महावीर वैष्णव के नेतृत्व में शुरू हुई।
प्रथम सत्र में वैष्णव ने पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने की बात कही।आमजन मानस का   विश्वास जीतते हुए समाज जागरण का कार्य सच्चा प्रहरी बनकर करने का संदेश दिया।
गत माह के घटनाक्रम पर रोष जताते हुए कहां कि   आम जन से चौथ वसूली या किसी भी प्रकार की उगाही करने वाले फर्जी पत्रकारों को बेनकाब करें। उनसे सजग व सतर्क रहने की बात कही।
समापन सत्र से पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेश लोढ़ा ने पत्रकारों की जिज्ञासा का समाधान किया। लोढ़ा ने कवरेज के दौरान आने वाली समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निदान किया।
उन्होंने बिना तथ्यों व अधूरी
जानकारी के खबर प्रकाशित नहीं करने की हिदायत दी।

मीटिंग के दौरान चारभुजा व्यायामशाला के कैलाश चंद्र अहीर, देव किशन प्रजापत, नारायण लाल माली व उदय लाल माली सहित पदाधिकारियों ने मीटिंग स्थल पर पहुंच कर ग्रामीण पत्रकार मंच के अध्यक्ष महावीर वैष्णव, कोषाध्यक्ष सुरेश लोढ़ा व वरिष्ठ पत्रकार सोहनलाल बागवान सहित मौजूद कार्यकारिणी के सदस्यों का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया। पत्रकार मंच की ओर से मंदिर परिसर के सफाई कर्मी देवा लाल भील का माला पहना कर स्वच्छता सम्मान किया गया।
बैठक में अजय भारत न्यूज़ रिपोर्टर महावीर वैष्णव, बिगोद संवाददाता सुरेश लोढ़ा, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सोहनलाल बागवान, बूंदी पत्रिका के दुर्गेश पाराशर, नंदराय संवाददाता बर्दी चंद धोबी, राजस्थान पत्रिका सवाईपुर संवाददाता नंदलाल दरोगा, जी जी एस न्यूज़ 24 राजस्थान के दिनेश सोनी, दैनिक भास्कर के लखन साहू दुर्गेश माली व राम प्रसाद आचार्य सहित उपखंड क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh