उत्तर प्रदेश के इस चुनावी अफरा तफरी में, बन सकती हैं समाजवादी की एक और विंग जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगे....
जँहा एक तरफ उत्तर प्रदेश में चल रही चुनावी सरगर्मी में नेताओ के पास मीडिया से बात करने भर का समय नही है, वही इसी अफरा तफरी के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की एक नई विंग का गठन करने का, संकेत कर डाला "समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी" नाम से बनी इस विंग,के बसपा से आए पुराने नेता मिठाई लाल भारती को इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा सपा के इस निर्णय के पीछे दलित वोटरों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है। मिठाई लाल भारती कुछ समय पहले बसपा छोड़ कर सपा में शमिल हुए थे। बलिया के रहने वाले मिठाई लाल भारती बसपा के पूर्वांचल के जोनल कोआर्डिनेटर भी रहे चुके हैं।
अखिलेश यादव ने इस साल अप्रैल में ट्वीट कर कहा था कि संविधान निर्माता आदरणीय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को सक्रिय कर असमानता व अन्याय को दूर करने और सामाजिक न्याय के समतामूलक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, हम उनकी जयंती पर जिला, प्रदेश व देश के स्तर पर सपा की बाबा साहेब वाहिनी के गठन का संकल्प लेते हैं। उन्होंने 14 अप्रैल को ही दलित दीपावली मनाने का भी ऐलान किया था। असल में सपा अब पिछड़ों के अलावा दलितों में अपना विस्तार करना चाहती है। हालांकि लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ गठजोड़ के बावजूद दलित वोट अपेक्षानुसार सपा प्रत्याशियों को नहीं मिले थे, यह शिकायत सपा नेताओं को रही है। इसलिए अब सीधे बसपा के वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी है। अब चुनौती यह है कि नवगठित वाहिनी कितने प्रभावी तरीके से चुनाव में काम कर पाती है, जबकि वही विपक्षियों का कहना है कि सपा की ये रणनीति काम नहीं आएगी, क्योंकि जनता इनका असली चेहरा जान चुकी है ।।
Leave a comment