Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चंवरा के बालाजी के आकर्षक चोला ,जिसमें हृदय के अंदर पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र भगवान की छवि आई नजर



भीलवाड़ा जिले के बड़लियास गांव के निकटवर्ती बेडज नदी के किनारे प्रसिद्ध स्थल चंवरा के बालाजी के आज आकर्षक चोला चढ़ाया गया जिसमें एक प्रतिमा में दो रूप देखने को मिले हैं हनुमान जी महाराज की प्रतिमा पर चोला चढ़ाया गया जिसमें प्रतिमा के ऊपर उसमें ह्रदय के अंदर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की छवि नजर आ रही है भक्तों को चोला को देख कर के विषय की चर्चा बनी हुई है की साक्षात हनुमान जी के हृदय में श्री राम चंद्र भगवान की छवि नजर आ रहे हैं दशहरा के शुभ अवसर चढ़ाया गया चोला पुजारी रोशन वैष्णव के द्वारा और 11 वर्षों से हर नवरात्रा में मंडली के द्वारा राम नाम के जाप रात दिन करते हैं अखंड हर रोज भगवान के अलग-अलग प्रकार का भोग लगा कर के अपना उपवास खोलते हैं मंडली के भक्त गण और जो भी भक्त है अपनी सच्चे मन से यहां पर मुराद लेकर आता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती हैं


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh