यह क्या हुआ?कंगाल हुए दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट, एक झटके में उड़ी अब तक की सारी कमाई
Scam With Usain Bolt: दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट (Usain Bolt) धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। जेमिका के एथलीट और स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट के खाते से 100 करोड़ रुपए गायब हो गए। हैरानी वाली है कि इतनी बड़ी रकम का अभी तक कुछ नहीं पता चला। फ़िलहाल इस मामले की जांच चल रही है, आखिर कौन है जिसने इतनी बड़ी सेंधमारी को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार उसैन बोल्ट में यह पैसा जमैका की प्राइवेट इंवेस्टमेंट फर्म के अकाउंट में रखा था, जिसमें अब सिर्फ 12 हजार डॉलर ही बचे हैं। उनके अकाउंट से 12.7 मिलियन डॉलर यानी 100 रुपए गायब हो गए हैं। बोल्ट के वकीलों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अकाउंट में सेंधमारी की गई है। जमैका का फाइनेंशियल सर्विस कमीशन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
बोल्ट ने फर्म को दी चेतावनी
उसैन बोल्ट ने फर्म को चेतावनी दी है और 10 दिनों में अपना पूरा पैसा वापस मांगा है। ऐसा नहीं हुआ तो फर्म पर धोखाधड़ी का केस भी चल सकता है। गौरतलब है कि कुछ ही सेकेंडों में करोड़ों कमाने वाले बोल्ट ने अपने करियर में ओलंपिक खेलों में कुल 8 बार गोल्ड मेडल जीता है। 2018 में बोल्ट को सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एथलीट की लिस्ट में 45वें नंबर पर रहे।
Leave a comment