प्रेक्टिस के दौरान विराट कोहली के अंदर जागा माइकल जेक्शन का भुत, करने लगे जबरदस्त डांस
भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। यह मुकाबला मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया से लाइव होगा। इन दिनों भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस में लगे हुए हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया वर्ल्ड कप को जरूर जीतना चाहेंगी। प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली को डांस करते हैं, जिसे देखकर बाकी खिलाड़ी हंसने लगते हैं।
विराट कोहली बने शाहरुख
प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार जब मैदान पर बैठे हुए थे। अचानक विराट कोहली इन तीनों खिलाड़ियों के पास आते हैं, उसके बाद विराट कोहली भुवनेश्वर कुमार से कुछ बात करके हंसने लगते हैं। उसके बाद मैदान के बीचो बीच अपना जलवा दिखाने लगते हैं। यह देख भुनेश्वर कुमार तुरंत हंस पड़ते हैं।
टीम इंडिया का पहला मुकाबला
T20 वर्ल्ड कप 2022 ने भारतीय टीम का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को है। जिसका इंतजार फैंस काफी बेसब्री से करते हुए नजर आ रही हैं। यह मुकाबला मेलबर्न से लाइव होगा।
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर),युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन,मोहम्मद शमी,भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल,अर्शदीप सिंह।
Leave a comment