Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने की बैठक :प्रतापगढ़


प्रतापगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के सम्बन्ध में जनपद न्यायालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। सचिव द्वारा जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में विधिक सेवा कार्यक्रम संचालित किये जाने व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सचिव ने उपस्थित बार अध्यक्ष, महामंत्री एवं पैनल अधिवक्ता मध्यस्थगण व पी0एल0वी0 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के कार्यक्रम को आयोजन के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में विधिक सेवा कार्यक्रम संचालित किये जाने तथा पात्र व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से विधिक सेवा प्रदान की जाये। वह अपने अपने क्षेत्रों में विधिक सेवा एवं विधिक जागरूकता के लिये विधिक साक्षरता शिविर नियमित रूप से आयोजन में सहयोग प्रदान करेगें। बैठक में सचिव ने समस्त बार अध्यक्ष, महामंत्री पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थगण एवं पीएलवी को आगामी ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ दिनांक 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक के आयोजन के बारे में बताया तथा उन्हें यह भी बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश के आदेश के अनुक्रम में कार्यक्रम को गांव गांव तक पहुॅचाना है और देश की आजादी के सम्बन्ध में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देना है।
-------------------
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़़ द्वारा प्रसारित


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh