Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दलाली और चटुकारिता करने वाले पत्रकार संगठन से दूर रहे : शिवाशंकर पान्डे


प्रतापगढ़ -लाल गोपालगंज -प्र. भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील सोरांव ईकाई की बैठक मे पत्रकारिता. पत्रकार व संगठन पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित पत्रकारों द्वारा संकल्प लिया गया कि पत्रकारिता की गरिमा को हर हाल मे कायम रखेंगे।बैठक मे पत्रकारिता की मे दलाली करके पेशे को बदनाम करने वाले लोगों को आगाह किया गया कि खबरों मै दलाली व चटुकारिता का घालमेल करने वाले छदम वेशी पत्रकार इससे बाज आये। संगठन के प्रान्तीय महासचिव शिवाशंकर पान्डे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकारिता को बदनामी से बचाने की जिम्मेदारी भी पत्रकारों की है। दलाली व चटुकारिता करने वाले पत्रकार संगठन से दूर ही रहे। श्री पान्डेय ने कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न से अफसरों को बाज आना चाहिए। पूर्व तहसील अध्यक्ष राकेश शुक्ल ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है यह संगठन से जुड़े पत्रकारों के लिए गौरव का विषय है तहसील सचिव रामसुरेश निर्मल ने संगठन को और मजबूत करने का संकल्प दोहराया तो वहीं वरिष्ठ पत्रकार मंगलेश्वर पान्डेय ने संगठन की मजबूती के टिप्स बतायें।बैठक की अध्यक्षता युवा संघर्षशील जुझारू तहसील अध्यक्ष रिजवान सैफ ने किया इस अवसर पर रितुराज पान्डे.अमित ओझा. मो०एकलाख. जयराम सिंह.अनिकेत शुक्ला. शिव पंकज यादव.विजय पान्डे. सुरेश मौर्या.रामेश्वर पटेल. कृष्णकान्त तिवारी.जयकुमार. अबरार अहमद.रविचन्द्रा.तालिब अन्सारी आदि पदाधिकारी व पत्रकार उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh