कृषि कानून के विरोध में लोहरा टोल प्लाजा पर डेरा डाला बैठी प्रशासन ,मुस्तैदी से नहीं आया कोई किसान आंदोलनकारी
अतरौलिया कृषि कानून के विरोध में देशव्यापी टोल प्लाजा पर किसानों का धरना प्रदर्शन को दबाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ अतरौलिया के लोहरा टोल प्लाजा पर डेरा डाला।
प्रशासन की मुस्तैदी से नहीं आया कोई किसान आंदोलन करने।
पूरा टोल प्लाजा पुलिस छावनी में हुआ तब्दील ।
बता दें कि कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए किसान संगठनों ने पूरे देश के टोल प्लाजा पर चक्का जाम करने का आह्वान किया था, जिसे गम्भीरता से लेते हुए प्रशासन ने आंदोलन की हवा निकालने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ सड़क पर उतर आई, अतरौलिया क्षेत्र के लोहरा टोल प्लाजा पर जिले के आला अधिकारियों ने डेरा जमाकर बैठ गए, जिससे कोई किसान आंदोलन करने टोल प्लाजा पर नहीं आया, लोहरा टोल प्लाजा आजमगढ़ के लोहरा तथा अंबेडकर नगर जनपद के अमडी मोड़ की सीमा पर स्थित है जब कि अंबेडकर नगर की सीमा में प्रदर्शन कर 16 किसानों को अम्बेडकर नगर प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया, और आज़मगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी, पहले से ही मुस्ताद प्रशासन में और भी सक्रियता दिखाते हुए पूरे टोल प्लाजा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया ।इस मौके पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसडीएम बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, थाना प्रभारी अतरौलिया दिनेश कुमार यादव ,थानाध्यक्ष कप्तानगंज, जहांगीरगंज, कटका, मालीपुर, क्षेत्राधिकारी आलापुर जगदीश लाल टम्टा, उपजिलाधिकारी आलापुर, तहसीलदार आलापुर ,पीएसी आजमगढ़, पीएससी अंबेडकरनगर आदि
Leave a comment