Latest News / ताज़ातरीन खबरें

किसान उत्पादक संगठन द्वारा मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन : सुल्तानपुर ।

सुल्तानपुर । जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के करौंदी कला विकास खण्ड के स्वामी विवेकानन्द इण्टरमीडिएट कॉलेज हरीपुर, करौंदी कला में जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जय ज्ञान नगर, उनुरखा, अखण्डनगर, सुल्तानपुर द्वारा कंपनी के मिशन "अन्नदाता ही जीवन" के माध्यम से अन्नदाता की आय दुगुनी करने के उद्देश्य से मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि एफ पी ओ के माध्यम से तकनीकी खेती की जानकारी हर दिन प्रदान की जा रही है जिससे अन्नदाता को कम लागत में ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकें और अपनी आमदनी बढ़ा सके। कंपनी के मशरूम विशेषज्ञ दुर्गविजय मौर्य ने मशरूम की बारीकियों को बताते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन में अन्नदाता की कम लागत लगती है और कम समय में ही लाभ मिलने लगता है। उन्होंने कहा कि मशरूम से अन्नदाता अचार, मशरूम पावडर, मशरूम बिस्किट जैसे अन्य उत्पाद बना कर अन्नदाता ज्यादा लाभ कमा सकता है। उन्होंने कहा कि मशरूम में 10 हजार की लागत में अन्नदाता 40 से 50 हजार तक का फायदा प्राप्त कर सकते हैं। अन्नदाता मशरूम की खेती के लिए 9452550501,9648112086 पर सम्पर्क करके अधिक से अधिक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी के तकनीकी सहायक अंकित सिंह ने कहा कि अन्नदाता अपनी फसल सुरक्षा के लिए झटका मशीन लगा कर अपनी फसल का जंगली जानवरों से बचाव कर सकते हैं। समाज सेवी और पत्रकार अमरीश मिश्रा ने जय ज्ञान एग्री जंक्शन एफ पी ओ की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी के कृषि विशेषज्ञ हमेशा अन्नदाता की आय दुगुनी करने के लिए संघर्षरत है और कंपनी पूरी मेहनत के साथ काम कर रही है, इसके लिए पूरी टीम को बधाई है। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य शिवकुमारजी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन से अनिल रज्जाक, स्वयं सहायता समूह की महिला कमलावती देवी, अमरावती, रीता और अन्नदाता दिव्यांश त्रिपाठी, अभिषेक चौधरी, अतुल सिंह, नीरज अग्रहरी, सूरज कुमार, शैलेश विक्रम उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद शुक्ला, अर्जुन कुमार, सर्वेश सिंह समेत अन्य किसान मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh