जिले से आये अधिकारियो ने पवई ब्लॉक के ग्राम सभा करौजा मे हुए विकास कार्यो कि....
अम्बारी /आज़मगढ़
विकास खण्ड पवई के ग्राम पंचायत करौजा निवासी राम मूरत यादव के द्वारा जिलाधिकारी से प्रधान के द्वारा किये गए विकास कार्यों में धांधली की शिकायत की गयी थी । जिलाधिकारी के द्वारा नामित जाँच अधिकारी,
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या के द्वारा गुरुवार को शौचालय , आवास , खड़ंजा ,पोखरी ,नाली मरम्मत , सी सी रोड , इण्डिया मार्का, हैंडपंप मरम्मत , मनरेगा कार्य सहित अन्य विकास कार्यों की स्थलीय जांच किया गया ।
करौजा ग्राम पंचायत निवासी राम कुमार यादव ने पूर्व प्रधान स्व० हेमन्त पर 2016 से 2020 तक (कार्यकाल) चार वर्ष तथा एक वर्ष 2020 से 2021तक मीरा पत्नी स्व हेमन्त के कार्यकाल में 13 बिंदुओं के कराए गए विकास कार्यो में धांधली का आरोप लगते हुए जांच कराई गई । पांच वर्षों के दौरान प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जाँच जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्य के द्वारा किया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्य ने बताया कि करौजा के विकास कार्यो की जाँच कर लिया गया है । शीघ्र जाँच की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंप दिया जाएगा।
वहीं शिकायत कर्ता राम कुमार यादव का कहना है कि पूर्व प्रधान के द्वारा विकास कार्यों में की गयी धांधली को निष्पक्षता पूर्वक सही साक्ष्य के साथ जाँच अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत नही किया गया तो हाई कोर्ट में साक्ष्य पेश कर जाँच की गुहार मैं खुद लगाऊंगा ।
वही पूर्व प्रधान मीरा पत्नी स्व हेमन्त गौतम का कहना है जो विकास कार्य हुए हैं सही विकास कार्य हुआ है । हमारे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी द्वारा जाँच करायी जा रही है । इस अवसर प्रधान राकेश यादव , राम फेर पांडेय , सचिव सुशील यादव ,इंद्रेश यादव , लालजीत यादव , मन्देललाल आदि लोग रहे ।
Leave a comment