प्राइवेट स्कूलों से उत्तम है सरकारी स्कूल खुटहन
खुटहन जौनपुर 20 फरवरी विकासखंड को सोंधी थाना खेतासराय अंतर्गत ग्रामसभा मानी कला में प्राइमरी पाठशाला के बच्चों की कलाओं के प्रोत्साहन में मेला लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि पुनर्वास राज्यमंत्री श गिरीश चंद यादव ने अपने वक्तव्य में कॉन्वेंट स्कूलों की तुलना में प्राइमरी की पाठ शालाओं उत्तम बताया और साथ में इस मेले में बच्चों द्वारा की गई कलाओं की भी तारीफ की और यह संदेश दिया कि प्राइमरी पाठशाला के बच्चे किसी कान्वेंट स्कूल के बच्चों से कम नहीं है उन्होंने इस मेले में कई शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया इस नवाचार मेला में मानी कला के इर्द-गिर्द लगभग डेढ़ दर्जन प्राइमरी पाठशाला ओं के शिक्षक प्रधानाचार्य व बच्चे मौजूद रहे उन्होंने लोगों को यह भी संदेश दिया कि यही हमारी पहली पाठशाला है और यहीं से बच्चे पढ़ कर आगे निकलकर आईएएस पीसीएस बड़े बड़े अधिकारी वकील डॉक्टर बनते हैं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्राइमरी पाठशाला कॉन्वेंट स्कूलों से कहीं बेहतर है















































































Leave a comment